केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना !

0
2151
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन ने प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए किए गए प्रयासांे की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने यह उदगार आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान व्यक्त किए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जय राम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि 01 मई तक प्रदेश में कोविड-19 का केवल एक मामला था, लेकिन हिमाचल प्रदेश के देश के अन्य भागों में फंसे हुए लोगों के प्रदेश में वापसी के कारण कोविड-19 के मामलों की संख्या 25 पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के रोगियों की संख्या दोगुनी होने की दर एक सप्ताह पहले 99 दिन थी, जो कि अब घटकर 12.5 दिन हो गई है।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि प्रदेश में प्रति मिलियन 1478 परीक्षण किए जा रहे हैं, जो राष्ट्रीय औसत 1367 प्रति मिलियन से अधिक है। प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 अस्पताल चिन्हित किए हैं, ताकि अन्य बीमारियों के रोगियों कोे ईलाज की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चत हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चलाए गए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत लगभग 16000 से अधिक आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया, इससे कोविड-19 के संदिग्ध मामलों का पता लगाने में सहायता मिली है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार डाॅक्टरों, नर्सों और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 35 कोरोना पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस महामारी के कारण प्रदेश में अब तक दो मरीजों की मृत्यु हुई है। इन दोनों मामलों में एक लंबे समय से अस्वस्थ चल रहा था व दूसरा किडनी की बीमारी से पीड़ित था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जियो फैंसिंग सुविधा के साथ ‘कोरोना मुक्त ऐप’ भी विकसित किया है। यह ऐप उन लोगों की निगरानी करने में सहायता करेगा, जो होम क्वारन्टीन का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि होम क्वारन्टीन के अन्तर्गत व्यक्ति के क्वारन्टीन होम से 15 मीटर दूर जाते ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता को मैसेज मिल जाएगा।

जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने रेड जोन के रूप में चिन्हित देश के अन्य हिस्सों से राज्य का दौरा करने वाले व्यक्तियों का संस्थागत क्वारंटीन में रहना अनिवार्य किया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर.डी. धीमान, विशेष सचिव स्वास्थ्य डाॅ. निपुण जिंदल, निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डाॅ. ए.के. गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखज्वाली ! बिना मास्क पहने किसी भी ग्राहक को सामान न देने की अपील !
अगला लेखबैजनाथ के विधायक ने मुख्यमंत्री को 13,39,414 लाख रूपये का चैक किया भेंट !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]