शिमला ! राज्य में 17 मई तक मौसम खराब बना रहेगा – मौसम विभाग !

1
23469
काल्पनिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर मंगलवार को गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान लगाया है, जबकि 13 व 14 मई को शिमला, कुल्लू, मंडी, डलहौजी, चंबा, सिरमौर और सोलन में भारी बारिश व ओलावृष्टि होगी। इसके लिए विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें, तो राज्य में 17 मई तक मौसम खराब बना रहेगा। हिमाचल में सोमवार को मौसम साफ बना रहा। दोपहर तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में गत रविवार के मुकाबले उछाल आया है। अधिकतम तापमान में एक से छह डिग्री तक की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

भूंतर के तापमान में सबसे ज्यादा 6 डिग्री का उछाल आया है। इसके अलावा कल्पा में 5, सुंदरनगर में 3, शिमला में 2 और शेष हिमाचल के तापमान में 1 डिग्री तक का उछाल आंका गया है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश रिकार्ड की गई है। बंजार में सबसे अधिक 19 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश होने से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आई है। तापमान में गिरावट आने के चलते सुबह व शाम के समय फिर से हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि मंगलवार को राज्य के एक-दो स्थानों पर बारिश होगी। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 13 व 14 को भारी बारिश व ओलावृष्टि होगी। राज्य में मौसम खराब बना रहेगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! बीमा योजना में अनुबंध, आउटसोर्स और स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी शामिल – आरडी धीमान !
अगला लेखकांगड़ा ! कोरोना पॉजिटिव तीन और नए मामले पाए गए !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]