Khabar Himachal Se

शिमला ! बीमा योजना में अनुबंध, आउटसोर्स और स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी शामिल – आरडी धीमान !

शिमला ! अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि बीमा योजना में अनुबंध, आउटसोर्स कर्मचारी और स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। ये कर्मचारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोरोना के खिलाफ जंग में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, निजी अस्पतालों के कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मी, स्वैच्छिक कार्यकर्ता, लोकल शहरी विभाग के कार्यकर्ता, अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्स कर्मचारी, स्वायत स्वास्थ्य संस्थानों के लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने गर्भवती महिला, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से न निकलने की हिदायत दी और कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए विश्वभर में शोध चल रहे हैं, लेकिन अभी तक इसके प्रति कोई दवाई या वैक्सीन सामने नही आई है।