मेडिकल कॉलेज चंबा में मरीजों को बताया गया शारीरिक दूरी का महत्व।

0
1485
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में मरीजों को शारीरिक दूरी का महत्व बताकर उनके खड़े होने के स्थान पर एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पर्ची काटने वाले काउंटर, डॉक्टर की ओपीडी और दवाई काउंटर सभी जगह मरीजों के खड़ा होने के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए । सभी मरीज इसी गोले में खड़े होंगे। मंगलवार को भी गोले बनाए गए।

अस्पताल आने वाले मरीजों ने भी इस प्रबंध की काफी प्रशंसा की है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि रोजाना उनके पास तीन सौ के करीब मरीज चेकअप करवाने के लिए आ रहे हैं।

अब कर्फ्यु में छूटबमिलने के बाद गोले की संख्या बढ़ाई गई । वहीं मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इनमें अधिकतर पुराने रोगी होते हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर से कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे गए सभी सैंपल पाए गए नेगेटिव।
अगला लेखचंबा ! बागवानों की समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारी दें तुरंत प्रतिक्रिया।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]