जवाली ! विधायक अर्जुन ठाकुर ने पीपीई किट, फेस शील्ड, थर्मल स्कैनर बांटे !

0
2718
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जवाली ! जवाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने सोमवार को विश्रामगृह जवाली में कोरोना वॉरियर्स प्रशासन, पुलिस व डॉक्टर्स को 60 पीपीई किट, 40 फेस शील्ड, 2 थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, सेनेटाइजर, 2000 मास्क व एक फुट ऑपरेटड सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन बांटे। विधायक अर्जुन ठाकुर ने एसडीएम जवाली सलीम आजम, डीएसपी जवाली ओंकार चन्द, एसएमओ जवाली डॉ संजीव कुमार को पीपीई किट, फेस शील्ड, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स वितरित किए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि प्रशासन, पुलिस व डॉक्टर्स कोरोना में हमारी ढाल हैं तथा हमें इनकी हरसंभव सहायता करनी है। जनता को घरों में सुरक्षित रखकर स्वयं हमारी रक्षा के लिए खड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में जनहितैषी निर्णय ले रही है। बाहर फंसे लोगों को वापिस लाया जा रहा है। होम क्वारन्टीन लोगों की निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा रखी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर का कोरोना महामारी में जनता की सेवा में दिन-रात जुटे रहने के लिए आभार प्रकट किया है। इस मौके प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश बाजबा,नगर पंचायत ज्वाली उपाध्यक्ष तिलक रपोत्रा,,मंडल मीडिया प्रभारी जतिंदर ठाकुर, रजिंद्र कौंडल,शिंटू ठाकुर, कवि ठाकुर, नीतीश ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! क्वारंटाइन सेंटर स्वारघाट में एक वयक्ति की मौत !
अगला लेखसोलन ! सब्जी मंडी में किसानों-बागवानों की सुरक्षा के दृष्टिगत इन्फ्रारेड थर्मल स्केनर स्थापित !