भरमौर सिविल हॉस्पिटल को मिला पावर सप्लाई जरनेटर।

0
1785
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा !  जन जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के सिविल हॉस्पिटल को अब चौबीस घंटे निर्बाध विद्युत की आपूर्ति बहाल रहेगी जिससे यहां पर एक्स-रे व अन्य लैब में टेस्ट करवाने के लिए विद्युत की समस्या से निजात मिली है | विधायक जियालाल कपूर ने 120 केवी के पूरी तरह से स्वचालित पावर सप्लाई जरनेटर को ऑन करके सिविल हॉस्पिटल भरमौर को समर्पित किया |

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण लाडा से लगभग 10 लाख रुपए धनराशि के बजट से इसका प्रावधान किया गया है और निर्बाध रूप से अब सिविल हॉस्पिटल भरमौर में विद्युत आपूर्ति बहाल रहेगी |

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा ने कहा कि पहले आए दिन विद्युत आपूर्ति की हॉस्पिटल में समस्या रहती थी जिससे रोगियों के एक्स-रे व अन्य टेस्ट करवाने के लिए लैब में विद्युत आपूर्ति की समस्या से रोगियों के उपचार में भी मुश्किलें आती थी और रोगियो को जिला के दूसरे हॉस्पिटलों में रुख करना पड़ता था |

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर ने विधायक जियालाल कपूर का हॉस्पिटल के लिए जनरेटर उपलब्ध करवाने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया | विधायक जियालाल कपूर ने भरमौर उपमंडल की दूरदराज ग्राम पंचायत कुगति में ग्रामीणों को सैनिटाइजर, फेस मास्क व ग्लव्स उपलब्ध करवाएं, और लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचने के प्रभावी उपायों के बारे में जानकारी दी तथा सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना को भी सुनिश्चित बनाने का लोगों से आग्रह किया|

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग भरमौर मंडल द्वारा कुगती ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन व पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य भी जल्द आरंभ किया जा रहा है इस सामुदायिक भवन पर 15 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जारही है |

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचंबा ! परिवहन निगम की 14 बसें ऊना से लाएंगी अन्य राज्यों में फंसे लोगों को।
अगला लेखसलूणी उपमंडल में पिछले कल आए संक्रमित मरीजों को लाया गया कोविड सेंटर बालू।