भरमौर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा को आभार पत्र – उपायुक्त।

0
1782
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में कोरोनावायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रभावी उपायों को लेकर भरमौर उपमंडल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा को उपायुक्त चंबा द्वारा आभार पत्र प्रदान किया गया है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस आभार पत्र में कोविड-19 के खिलाफ युद्ध के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने के लिए जिला प्रशासन ने आभार प्रकट किया है| कोरोना विषाणु के खिलाफ इस महाअभियान के लिए एक नायक के रूप में आगे आए हैं इस आपात स्थिति में उत्कृष्ट योगदान हेतु उपायुक्त चंबा श्री विवेक भाटिया ने साधुवाद व शुभकामनाएं प्रदान की हैं !

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा ने बताया कि भरमौर उपमंडल में एक्टिव केस फाइंडिंग में भरमौर उपमंडल से 100 प्रतिशत जनसंख्या को कवर किया गया है। डॉक्टर अंकित शर्मा ने बताया कि भरमौर उपमंडल से 69 लोगों के कोरोना वायरस से संबंधित नमूने लिए गए थे जो कि अब तक नेगेटिव पाए गए हैं !

उन्होंने बताया कि रविवार को भी 30 लोगों के नमूने लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट 2 दिन के भीतर प्राप्त हो जाएगी!

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज नैय्यर ने जरूरतमंद लोगों को बांटे मास्क।
अगला लेखचम्बा ! होम क्वारंटीन की निगरानी का प्रभावी हथियार बनेगा पंचअस्त्र – उपायुक्त ।