चम्बा ! किहार सेक्टर के तहत किसानों ने शुरू किया मक्की की बिजाई का कार्य।

0
1983
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! किहार सेक्टर के तहत विभिन्न पंचायतों में किसानों ने मक्की की बिजाई का कार्य शुरू कर दिया है। बारिश थमने के बाद किसान खेतों में जुट गए हैं। यहां साल में एक ही फसल उगाई जाती है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

किसानों ने बताया कि बीते दिनों बारिश होने के बाद मक्की की बिजाई के लिए खेत उपयुक्त हो गए हैं। बारिश के कारण में खेतों में नमी आ गई है। ऐसे में अब वे बिना समय गंवाये मक्की की बिजाई कर रहे हैं।

जिससे बाद में किसी प्रकार की परेशानी न पेश आए। जानकारी के अनुसार किहार सेक्ट के तहत ग्राम पंचायत भांदल, जुनांस, जमैत्रा, किहार, मेढ़ा, डांड, डियूर और किलोड़ में मक्की की बिजाई का कार्य शुरू हो गया है।

किसान रामदीन, मोहम्मद यूसुफ, रोशन लाल, कल्याण सिंह, मनोज कुमार, सरफराज और इकबाल का कहना है कि नमी उपयुक्त होने से इस बार बंपर फसल होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पिछले करीब दो दिनों तक जिले में बारिश का क्रम जारी रहा।

बारिश के कारण खेतों में अब नमी आ गई है। इस कारण किहार में मक्की की बिजाई का कार्य शुरू हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ जिला के अन्य क्षेत्रों में किसानों की फसल बारिश से प्रभावित हुई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! शहर के कुछ दुकानदारों ने नही किया रविवार बंदी का पालन।
अगला लेखचम्बा ! जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज नैय्यर ने जरूरतमंद लोगों को बांटे मास्क।