लाहौल ! मटर की फसल कैसे बिकेगी, किसानो को सताने लगी चिंता !

0
1872
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय लाहौल घाटी के किसानों को अब उनकी मटर की फसल की चिंता सताने लगी है! जून माह मे तैयार होने वाली लाखों की मटर की फसल को किस तरह से बेच पाऐगें! बाहरी राजयों से किस तरह से खरीदार लाहौल पहुंच पाऐगें! यह सबसे बडा सवाल किसानों के मन मे पैदा हो गया है! लिहाजा कृषि के काम से जुटे लाहौल घाटी के किसान बागवान खेतों मे काम करते दिखाई दे रहे है!

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लेकिन कहीं न कहीं लाहौल घाटी के किसानों को इस बात का डर है की कहीं उनकी मेहनत पर कोरोना वायरस पानी न फेर दे! हर साल लाखों रूपये की मटर की फसल खरीदने के लिए लाहौल पहुंचने वाले कारोबारियों की आवाजाही हो पायेगी या नहीं कह नहीं सकते है ! कृषि मंत्री डॉ० राम लाल मारकंडेय का गृह जिला होने के बाबजूद भी किसानों को अपनी मटर की फसल खतरे मे दिखाई दे रहे है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी मे मनरेगा का काम शुरू !
अगला लेखशिमला ! दवाई विक्रेता की तवीयत बिगड़ने से हड़कंप !