लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी मे मनरेगा का काम शुरू !

0
3525
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! सरकार ने लाहौल घाटी मे मनरेगा का काम शुरू करने को कहा है! कोरोना वायरस जैसे महामारी के कारण लॉक डाऊन लागू होने के कारण दुकाने,होटल,वाहनों की आवाजाही और खेतीबाडीयों का काम काज भी बंद हो गए थे! जनजातीय जिला लाहौल घाटी मे कोरोना वायरस का कोई भी केस नही होने से सरकार ने लाहौल घाटी के किसानों को खेतों मे और मनरेगा का काम करने को छूट दी है ! छ: महीने शेष दुनिया से कटने वाली जनजातीय जिला लाहौल घाटी मे किसान बागवान खेतों मे काम करने और मनरेगा मे काम कर रहे है!

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कृषि मंत्री डॉ० राम लाल मारकंडेय ने कहा है कि लाहौल घाटी के किसान बागवान जो अपने खेतों मे काम और मनरेगा मे काम कर रहे है वह लोग सोशल डिसटेंस मे रह कर काम करें! जनजातीय जिला लाहौल घाटी के किसानों बागवानों ने कहा है ! कि सरकार ने मनरेगा जैसे काम को शुरू करके एक सराहनीय काम किया है! खासकर मजदूरों को जो अपने ऐसे हालात मे रोजी रोटी कमा सके ! सरकार ने जनजातीय जिला लाहौल घाटी के लोगों को मनरेगा मे काम करने की अनुमति दी है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! अन्य राज्य से आए कामगार होम क्वांरटाइन के बाद काम पर लौटे !
अगला लेखलाहौल ! मटर की फसल कैसे बिकेगी, किसानो को सताने लगी चिंता !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]