बद्दी ! लॉकडाउन में बद्दी पुलिस कर रही मानवता की मिसाल पेश !

दर्द से कराहते लोगों को पहुंचा रही अस्पताल

0
1984
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती की बात हर ओर हो रही है। पुलिसवालों के सख्त रवैये के कारण नगर में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो रहा है। बावजूद इसके कुछ जवान ऐसे भी हैं जो अपने ड्यूटी के साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे हैं। इसका एक उजला पक्ष यह है कि अब लाेगाें के दिलाें में अब रील लाइफ नहीं रीयल लाइफ के हीराे जगह बना रहे हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

ताजा मामला बद्दी का है जहाँ लॉकडाउन के चलते इलाके में समय पर कोई वाहन नहीं मिलने से परिजन महिला मरीज काे घोड़ा गाड़ी पर ले जाने काे मजबूर हाे गए। दूसरी ओर बद्दी पुलिस में तैनात डीएसपी अजय व उनकी टीम ने घोड़ा गाड़ी पर मरीज काे ले जा रहे परिजन की पीड़ा काे समझा और उसे निजी एंबुलेंस मंगवाकर अस्पताल पहुंचाया।

गौरतलब है कि लॉकडाउन में बद्दी पुलिस द्वारा मानवता की मिसाल पहले भी कई बार देखने को मिली है, चाहे वो एसपी बद्दी रोहित मालपानी द्वारा वृद्ध महिला के घर द्वार तक दवाई पहुंचाना हो या फिर बद्दी थाना प्रभारी लखबीर सिंह द्वारा बीमार बच्चे को खुद हॉस्पिटल लेकर जाना हो या गर्भवती महिला को पुलिस गाड़ी में अस्पताल तक पहुंचाना हो।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के होम क्वारंटीन के लिए 7 स्तरीय प्रणाली लागू !
अगला लेखचम्बा ! चुवाड़ी में देसी शराब के साथ पकड़े दो युवक !