चम्बा । वन रक्षक के साथ मारपीट करने पर 9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज।

0
2013
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चंबा ! मेहला में जंगल मे गश्त कर रहे वनरक्षक। पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। वनरक्षक जब महिला बीट में। ड्यूटी के दौरान घर पर था तो क्षेत्र के ही 9 लोगों ने वनरक्षक के साथ मारपीट की पुलिस ने वनरक्षक की शिकायत पर आरोपी 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह दिनांक एक मई को अपनी बीट मैहला मे गश्त पर था तो ककेरी गॉव पहुंचा तो पाया उसने देखा कि सनी पुत्र निक्कू राम ने अपने घर के निर्माण के लिए ताजी कटी हुई लकड़ी का इस्तेमाल किया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिसकी पूछताछ करने पर कोई भी दस्तावेज पेश ना कर सका। निरीक्षण के दौरान पाया कि भारी बर्फबारी के कारण कुछ पेड़ (विभिन्न प्रजातियां) के गिर गए थे,जिसके कुछ हिस्से झाड़ियों के नीचे छिपे पाए गए। जब वह पेड़ के हिस्सों की माप कर रहे थे तो उसी समय आरोपी सनी के साथ अन्य 9 लोग मौके पर पहुंच गए और उनके विधिपूर्वक कर्तव्य में बाधा डाली। उन्होंने दुर्व्यवहार किया और उसके साथ मारपीट की।

जिस पर सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी चंबा डॉ मोनिका ने बताया कि इस बारे में शिकायत के बाद जांच की जा रही है। पुलिस ने पुलिस थाना सदर चंबा में भारतीय दंड साहिन्ता की धारा 353,323,379,147,149,188, 379 व भारतीय वन अधिनियम की धारा 32, 33 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचंबा । अफीम की खेती उगाने पर मामला दर्ज।
अगला लेखचम्बा । प्रशासन द्वारा जारी किए गए कर्फ्यू पास ने बनाई सब्जी उत्पादक की राह आसान।

शिमला ! लोकायुक्त ने राज्यपाल को वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की !

हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चन्द्र भूषण बरोवालिया ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को वर्ष 2023 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत...