हिमाचल में लॉक डाउन के चलते बंद उद्योगों को शुरू करने का प्लान तैयार – बिक्रम सिंह !

0
3603
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल में लॉक डाउन के चलते बंद उद्योगों को शुरू करने का प्लान तैयार किया गया है ! उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि अभी तक बीबीएन, कालाअंब और टाहलीवाल इंडस्ट्रियल एरिया में काम शुरू किया गया है ! बीबीएन में 659 यूनिट शुरू किये गए है  जिसमें 282 यूनिट फार्मा और फ्रूट प्रोसेसिंग के शुरू किये गए है तथा एनसेलिंग के 177 यूनिट काम कर रहे है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसी तरह से 200 नॉन एसेंशियल यूनिट भी शुरू किये गए है ! इन उद्योगों में बीबीएन में 31 हजार लोग काम कर रहे हैं ! कालाअंब में भी 201 यूनिट शुरू कि गई है  जिसमें 13 हजार 221 कर्मचारी काम कर रहे हैं ! ऊना-टाहलीवाल में 213 यूनिट हुई शुरू कि गई है जिसमें 10 हजार 588 कर्मचारी काम पर लगे हुए है !

उन्होंने कहा कि अब ग्रीन जोन में और औद्योगिक इकाइयां शुरू करने की भी योजना बनाई जा रही है ! धीरे धीरे सीमेंट उद्योग भी शुरू कर दिए जायेगे इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है !

उन्होंने कहा कि जो उद्योग लॉक डाउन के दौरान अपने कर्मचारियों की सैलरी काटेगा, उसकी शिकायत आने पर उचित कार्यवाही कि जाएगी तथा लेबर ऑफिसर को ऐसे उद्योगों पर नजर रखने के आदेश दिये गए हैं !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र में फंसे हिमाचलियों की सहायता का आग्रह किया !
अगला लेखसुंदरनगर ! चंडीगढ़ से 40 दिन बाद सरकार के प्रयासों द्वारा लोगों को घर पहुंचाया जा रहा !