चम्बा ! अवैध कटान मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज ।

0
1584
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! वन मंडल चंबा की छतरी बीट में अवैध कटान मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। बीते 24 अप्रैल को वन विभाग को कटान के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद वन विभाग ने इन पेड़ों से निकाले गए 48 स्लीपर को वन विभाग ने जब्त कर लिया है। वन विभाग ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सोशल मीडिया पर बीते 23 अप्रैल को वायरल हुए वन कटान के वीडियो के आधार पर वन विभाग की टीम रेंज अधिकारी (मसरूंड) जगजीत चावला की अगुवाई में मौके पर पहुंची तथा जांच की। जांच में पाया गया कि यहां पर वन निगम का 2018-19 में सूखा निस्तारण वृक्षों का कार्य चला हुआ है। इसके साथ ही जंगल में दो देवदार के पेड़ भी काटे गए हैं। वहीं एसपी चंबा डॉ मोनिका ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वन विभाग की शिकायत पर अवैध कटान करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! आईपीएच विभाग के कर्मचारियों ने पानी के टैंक को साफ किया।
अगला लेखबिलासपुर ! कुँए में मिला व्यक्ति का शव !