चम्बा । वन विभाग की टीम ने नाके के दौरान देवदार के पकड़े आठ स्लीपर।

0
3189
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! साहो क्षेत्र में नाके के दौरान वन विभाग की टीम ने देवदार के आठ स्लीपर पकड़े हैं। गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। साहो में बुधवार सुबह तड़के करीब आठ बजे एक टेंपो एचपी 73-7368 देवदार के स्लीपर लेकर जा रहा था। उसी दौरान वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार की अगुवाई में साहो में नाका लगाया हुआ था।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस दौरान टेंपो को जांच के लिए रुकवाया गया। सुनील कुमार ने बताया कि आठ देवदार के स्लीपर पकड़े हैं। इस बारे में जब लकड़ी ले जाने के लिए परमिट मांगा गया तो आरोपित लाल हुसैन कोई कागजात नहीं दिखा पाया। बीते दिनों छतरी बीट में भी देवदार के अवैध कटान का मामला सामने आया है। इन दिनों कर्फ्यु के दिनों में वन काटुए वनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

लेकिन वन विभाग ने भी वन काटुओं से निपटने के लिए अभियान शुरू किया गया है। वन विभाग ने आरोपित लाल हुसैन के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 41, 42 तथा 69 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला । मार्च से मई 2020 की तिमाही की फीस को माफ करने की मांग !
अगला लेखकुल्लू ! बैंक रक्षक योजना के अंतर्गत पंजाब नैशनल बैंक ने प्रदान की धनराशि