लाहौल ! खेतीबाडी का काम मनरेगा हो शामिल – किसान संघ !

0
1953
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! लाहौल घाटी के किसान संघ ने सरकार को पत्र लिखकर मांग उठाई है कि खेतीबाड़ी का काम मनरेगा मे शामिल हो ताकि खेतीबाड़ी के काम में मजदूरों की कमी न हो ! इस समय कोई भी मजदूर बाहर से नहीं आ सकता है ! इस स्थिति में किसानो को काम करना मुश्किल हो रहा है ! लाहौल घाटी किसान संघ के अधयक्ष समिति सदसय अनिल सहगल ने उपायुकत के माधयम से सरकार को पत्र भेजा है और सरकार से खेतीबाडीयों काम मनरेगा मे शामिल करने की गुजारिश की है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लॉक डाऊन के चलते और मजदूरों की कमी के कारण खेतीबाड़ी का काम समय पर करने के लिए किसानों को काफी कठिनाई आ रहा है ! मजबूरन यहाँ के किसानों को सामुदायिक सतर पर एक दूसरे की मदद करनी पड रही है ! ऐसे मे यदि लाहौल घाटी मे खेतीबाड़ी का काम जैसे खेत जोताई, बिजाई, निडाई और कटाई आदि मनरेगा मे शामिल किया जाये तो किसानो के लिए एक बड़ी राहत की बात होगी !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी । 28 अप्रैल 2020 के फल और सब्जियों के दाम ।
अगला लेखलाहौल ! आज रोहतॉग मे आर-पार होंगे वाहन !