Khabar Himachal Se

शिमला ! परमिट या पास लेकर लोग हिमाचल अपने घर लौट रहे !

शिमला। कोरोना लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी शुरू हो गई है। परमिट या पास लेकर लोग हिमाचल अपने घर वापिस लौट रहे हैं। पिछले दो दिनों में 28 अप्रैल सुबह 6 बजे तक करीब 6396 वाहनों में 23361 लोग हिमाचल में दाखिल हो चुके है। इसमें सबसे ज्यादा 12579 ऊना और उससे कम कांगड़ा जिला में 6733 आए हैं। बद्दी में भी 2852 लोगों की एंट्री दर्ज की गई है।

बाहरी लोगों के राज्य में प्रवेश करने के बाद हिमाचल के बॉर्डर्स बरियर पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी । जिसके चलते इन बैरियर्स पर वाहनों की भी लंबी कतारें भी देखी गई जिसके चलते यहां के प्रशाशन को काफी परेशानी झेलनी पड़ी । मुख्यमंत्री ने इसमे संज्ञान लेते हुए सभी जिला उपायुक्तों और उपाधीक्षकों को हिमाचल के बॉर्डर्स बैरियर्स व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के आदेश दिए है।