शिमला । रविवार को फिर राहत की खबर, प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मामले घट कर 10 हुए।

0
4602
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला, प्रदेश के लिए रविवार को फिर राहत की खबर आई। प्रदेश में अब कोरोना से संक्रमित एक्टिव मामले घट कर 10 हो गए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रदेश में रविवार को कुल 261 सैंपल कोरोना के प्रति टेस्ट किये गए, जिनमें 194 सैंपल नेगेटिव हैं और 67 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर डी धीमान ने दी।

आईजीएमसी शिमला में 138 सैंपल, टांडा अस्पताल में 85 और सीआरआई कसौली में 38 सैंपल टेस्ट किये गए।

अभी तक प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 40 आये हैं। इसमें से 25 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 4 लोग प्रदेश से बाहर जा चुके हैं और 1 की मौत हो चुकी है।

वहीं प्रदेश में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या अब 10 रह गई है।

प्रदेश में अब तक 9538 लोगों को कोरोना वायरस के लिए निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 5786 लोगों ने 28 दिन का अपना निगरानी समय पूरा कर लिया है तथा 3752 लोग अभी भी निगरानी में हैं।

अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के लिए 4901 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है जिसमें 4794 लोग नेगेटिव पाए गए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर । अब कफ्र्यू ढील अवधि चार घण्टे प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी – राजेश्वर गोयल ।
अगला लेखलाहौल ! रोहतॉग मनाली केलांग सडक मार्ग हुआ बहाल !