कुल्लू ! ओलावृष्टि से बढ़ी बागवानों की चिंताएं ,फसलों को भारी नुकसान !

0
7647
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू ! हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। कई जगह खेतों में पानी जमा हो गया है। इससे कुछ दिन फसलों की कटाई मुश्किल हो गई है। हिमाचल के कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि से फसलें तबाह हो गई हैं। टमाटर, शिमला मिर्च, फ्रासबीन, मटर, सरसों, गोभी और गुठलीदार फलों को नुकसान हुआ है। ओलों गिरने से सेब, नाशपाती की फ्लावरिंग को नुकसान हुआ है। जिला मुख्यालय कुल्लू, भेखली, लगघाटी और लोअर खराहल के क्षेत्रों में ओले गिरे। इन दिनों सेब की फ्लावरिंग का दौर चल रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कुछ दिन से मौसम खराब होते ही ओलावृष्टि हो रही है। इससे किसानों-बागवानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। मौसम के बिगड़े मिजाज से घाटी के बागवान भी चिंतित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार मार्च में पहाड़ों पर बर्फबारी और तापमान में गिरावट के चलते प्लम की 60 फीसदी फसल प्रभावित हो चुकी है। ऐसे में अगर मौसम का यही मिजाज रहा तो बागवानों को अपनी आर्थिकी की रीढ़ कहे जाने वाली सेब की फसल से भी हाथ धोना पड़ सकता है। हालांकि सोमवार को ओलों से अन्य क्षेत्रों में नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 24 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अंदेशा जताया है। ऐसे में बागवानों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू ! बंजार आनी में अफीम की खेती – मामले दर्ज !
अगला लेखशिमला ! सब्जी से लदी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत !