शिमला ! पुलिस के जवानों समेत महिलाएं भी कर रही खून दान – जय माँ शक्ति वेलफेयर सोसायटी !

0
3375
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! कोरोना महामारी में जंहा अलग अलग संस्थाएं जरुरतमंदो को राशन मुहैया करवाने का काम कर रही है वंही अस्पतालों में खून की कमी को दूर करने के लिए ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगा रही हैं ताकि खून की कमी से अस्पताल में किसी व्यक्ति को जूझना न पड़े।शिमला की जय माँ शक्ति वेलफेयर सोसायटी ने छोटा शिमला में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन कर लगभग पचास यूनिट खून एकत्र किया।जिसे डीडीयू अस्पताल जमा किया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जय माँ शक्ति वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगाए गए ब्लड डोनेशन कैम्प में शहर के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।कोरोना महामारी में पुलिस जंहा दिन रात सेवाएं दे रहे हैं वंही खून दान में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।जबकि महिलाएं भी इस पुण्य के कार्य मे आगे आ रही हैं।महिला ने बताया कि वह मिडिल क्लास से है इसलिए पैसे की कमी के चलते प्रधानमंत्री के कोविड फण्ड में डोनेट नहीं कर सकती लेकिन ब्लड डोनेट करके वे भी इस महामारी के दौर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है।

वंही जय माँ शक्ति वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया की जब से प्रदेश में कोरोना खतरे को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है तब से सोसाइटी जंहा लोगों को राशन वितरित कर रही है वही हर रोज आईजीएमसी में 3 यूनिट ब्लड भी डोनेट कर रही है और आज सोसाइटी ने ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित कर लगभग50 यूनिट खून जुटाने का लक्ष्य रखा है जिसमें से 25 यूनिट अब तक एकत्र कर लिया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखननखड़ी तहसील में कोविड-19 के खतरे को लेकर प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल !
अगला लेखकेलांग ! होम क्वारंटीन में रहना होगा , नहीं कर सकेंगे अभी खेतों में काम !