ननखड़ी तहसील में कोविड-19 के खतरे को लेकर प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल !

0
20682
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

रामपुर ! प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल ! ननखड़ी तहसील के गांव बड़ोग में एक व्यक्ति करोना पॉजिटिव पाया गया कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही प्रशासन, लिस, और हेल्थ विभाग हरकत में आ गया गांव को तुरंत सील कर दिया गया ! कोविड 19 की पूरी टीम मोके पर पहुंची मरीज को तुरन्त एम्बुलेंस में ननखड़ी अस्पताल लाया गया ! मरीज को आइसोलेशन बॉड में रखा गया ! 3 किलोमीटर एरिया को भी सील कर दिया गया जिसमें चार नाके लगा दीए गए ! कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिवार को आइसोलेट कर दिया गया ! उनके कांटेक्ट में आए हुए सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

गांव को पूरी तरह से सेनेटायज किया गया आसपास के जितने भी घर थे उनको सेनेटायज किया गया ! नाके पर जितनी भी गाड़ियां आ रही है ! उनको भी पूरी तरह से सेनेटायज किया जा रहा है ! प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल !

नोट : यह एक प्रशाशन द्वारा मॉक ड्रिल की गई है ! जिसमे ये दर्शाया गया है की यदि कोई इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाया जाये तो उस स्थिति में किस तरह से निपटा जा सकता है ! यह एक पूर्वाभ्यास है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखरोहड़ू ! भीषण आग में जिन्दा जली 80 वर्षीय महिला, करोड़ो का नुकसान !
अगला लेखशिमला ! पुलिस के जवानों समेत महिलाएं भी कर रही खून दान – जय माँ शक्ति वेलफेयर सोसायटी !