हिमाचल में हो रहा राज्य सरकार के आदेशों का इंतजार, अभी नही खुल सकेंगी सभी दुकानें !

असमंजस की स्थिति, कुछ देर में शुरू होगी मुख्यमंत्री की सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग ।

0
28529
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला। केंद्र सरकार के देश मे सभी दुकानों को खोलने के आदेश के बाद हिमाचल में असमंजस की स्थिति बरकरार हो गई है। कारण है कि इन आदेशों में स्पष्ट तौर पर यह नहीं लिखा है कि कौन सी दुकानें खुलेंगी और कौन सी नहीं। ऐसे में दुकानदार अभी दुविधा में हैं और स्थिति स्पष्ट करने के लिए प्रदेश सरकार।के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सोलन के डीसी केसी चमन ने बताया कि इस संबंध में अभी फैसला नहीं लिया गया है और शनिवार को 10 बजे से सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग होगी। उसके बाद जो भी आदेश आएंगे, उसके अनुसार फैसला किया जाएगा। फिलहाल, सभी दुकानें नहीं खुलेंगी।

वहीं, शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल, वह स्थानीय प्रशासन के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं और आदेश मिलने के बाद ही सशर्त दुकानें खोलोंगे। उन्होंने कहा कि डीसी ने उन्हें जानकारी दी है कि सरकार के निर्देश मिलने के बाद भी आगामी आदेश जारी किए जाएंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! 25 अप्रैल 2020 के फल और सब्जियों के दाम !
अगला लेखचंबा प्राधिकरण मंडल ने एजेंसियों को दिया चम्बा-भरमौर मार्ग को ठीक करने का कार्य।