हमीरपुर । बागवानी संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी, उद्यान विभाग के अधिकारी रहेंगे उपलब्ध – उपायुक्त।

0
7437
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हमीरपुर । उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लागू निषेधाज्ञा के दौरान सील (बंद) क्षेत्रों के बाहर जिले में बागवानी संबंधित कार्य करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सशर्त छूट प्रदान की गई है। बागवानों की सुविधा के लिए उद्यान विभाग की ओर से हेल्पलाईन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर वे अपनी समस्याओं का निदान एवं बागवानी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह व्यवस्था की गई है, ताकि जो बागवान विभिन्न कारणों से विभाग के कार्यालय पहुंचने में असमर्थ हैं, उनकी समस्याओं जैसे फल-पौधों में कीट व बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार बारे तथा नए फलदार पौधों के बागीचे लगाने तथा मनरेगा में उद्यान गतिविधियों, एचपी शिवा परियोजना के कार्यों इत्यादि के बारे में इन नंबरों पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

हेल्पलाईन नंबरों में उप निदेशक (उद्यान), हमीरपुर डॉ. गोपाल सिंह चौहान से उनके मोबाइल नंबर 94180-94796 व 8219058614 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त भोरंज, बिझड़ी व बमसन (टौणी देवी) खण्ड के बागवान इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैः

विषय विशेषज्ञ (उद्यान) भोरंज डॉ. प्रीतम ठाकुर (9418478149) से तथा उद्यान विकास अधिकारी टौणी देवी डॉ. शकुन राणा (8219115693), उद्यान प्रसार अधिकारी, टौणी देवी सुश्री नेहा (9418951772), उद्यान प्रसार अधिकारी, लम्बलू व समीरपुर श्री दुनीचंद (9805926538) तथा प्रभारी एफएलडी, कैहडरू डॉ. सुरेश कश्यप (9817190414) पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उद्यान विकास अधिकारी, भोरंज डॉ. जीना पाटिल (9418183875), उद्यान प्रसार अधिकारी, तरक्वाड़ी श्री सुरेश कुमार (9418018377), उद्यान प्रसार अधिकारी, भोरंज श्री सुखिया राम (9817066458), उद्यान प्रसार अधिकारी, पट्टा श्री बंशी लाल (9418312558) से सम्पर्क किया जा सकता है।

उद्यान विकास अधिकारी, बिझड़ी डॉ. शिक्षा (9459095511) पर, उद्यान प्रसार अधिकारी, बिझड़ी श्री केवल कृष्ण (9418369195), उद्यान प्रसार अधिकारी, सलौणी श्री कमल देव (9418369220) व उद्यान प्रसार अधिकारी, बड़सर श्रीमती शालिनी ठाकुर (8628040906) से सम्पर्क किया जा सकता है।

हमीरपुर, नादौन व सुजानपुर खंड के बागवान विषय विशेषज्ञ उद्यान, हमीरपुर डॉ. प्रताप सिंह (9817483468) से तथा निम्न नंबरों पर भी सम्पर्क कर सकते हैः

उद्यान विकास अधिकारी, हमीरपुर डॉ. मोना ठाकुर (7018109931), उद्यान प्रसार अधिकारी, हमीरपुर श्री अशोक शर्मा (9418292507), उद्यान विकास अधिकारी, नादौन डॉ. निशा कुमारी (7018001029), उद्यान प्रसार अधिकारी नादौन सुश्री आयुषी (9459771957), उद्यान प्रसार अधिकारी, रंगस श्री संतोष कुमार (7807814088), उद्यान प्रसार अधिकारी, कांगू श्रीमती सुमन भाटिया (9459003459), उद्यान प्रसार अधिकारी, हड़ेटा श्रीमती कीर्ती धीमान (8988394433), उद्यान विकास अधिकारी, सुजानपुर डॉ. निधी ठाकुर (9459165020), उद्यान प्रसार अधिकारी, सुश्री रिशू डोड (8894530886), उद्यान प्रसार अधिकारी, चबूतरा श्री सुभाष चंद (9817655447), उद्यान प्रसार अधिकारी, पटलांदर श्री त्रिलोक चंद (9418146518) तथा प्रभारी एफएलडी कैहडरू श्री अमित कुमार (7018293049) से सम्पर्क कर सकते हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखप्रेरणा द इंस्प्रिेशन संस्था द्वारा किया जा रहा लगातार बेहतर कार्य।
अगला लेखऊना । लोक डाउन के कारण जिला ऊना में किसानों को गेहूँ की फसल बेचने की आ रही दिक्कत ।

शिमला ! निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा बालूगंज थाने में हुए हाजिर...

शिमला , 29 मार्च ! निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा आज बालूगंज थाने में हाजिर हुए। हालांकि अयोग्य करार दिए गए विधायक चैतन्य शर्मा...