लाहौल से गर्भवती महिला समेत 5 मरीजों को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया भुंतर !

0
1902
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू  ! जनजातीय जिला लाहौल स्पीति से रैफर किए गए मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया। प्रशासन ने मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए प्रदेश सरकार से हेलीकॉप्टर सेवा की मांग की थी, जिसके चलते आपातकालीन एयर उड़ान लाहुल के लिए भरी गई और रैफर किए गए मरीजों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भुंतर एयरपोर्ट लाया गया, जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है। अब यहां इन मरीजों का उपचार चल रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

केलांग से रैफर किए गए मरीजों में एक गर्भवती महिला और एक ऑर्थो का मरीज गंभीर बताया जा रहा है। जबकि दो अन्य भी एयरलिफ्ट किए गए हैं। गौर रहे कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति को दूसरे जिला से जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा मार्ग अभी बहाल नहीं हो पाया है, जिस कारण घाटी के लोगों की आवाजाही हवाई सेवाओं पर ही निर्भर है। इसके साथ ही रोहतांग टनल के माध्यम से वाहनों की आवाजाही को अभी अनुमति नहीं दी गई है।

कुल्लू स्थित हवाई सेवा लाईजनिंग अधिकारी अशोक ने बताया कि हैलीकॉप्टर के माध्यम से मरीज प्रेम प्यारी, युगल किशोर, शिल्पा, नीलम के अलावा तीन तिमारदार सुरेंद्र, रामदास, दिनेश नोरबू को एयरलिफ्ट किया गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखआनी । लॉकडाउन के दौरान लोगों की तरफ़ बढ़ते मदद के ये हाथ
अगला लेखभरमौर ! दंड प्रक्रिया सहिंता की धारा 144 का उलंघन करने पर कड़ी कार्यवाही।