जंजैहली ! सराज घाटी की सुप्रसिद्ध शिकारी माता मन्दिर कमेटी ने 10,00,000/- दान दिए !

0
10449
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जंजैहली ! उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग व अध्यक्ष शिकारी माता मन्दिर कमेटी, सुरेन्द्र मोहन ने अवगत करवाया है कि करोना वायरस से निपटने के लिए HPSDMA कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिसपोन्स फण्ड में 10,00,000/- (दस लाख) रुपये तथा जिला रैड क्राॅस सोसायटी मण्डी के खाते में 2,00,000/- (दो लाख) रूपये की राशि सीधे तौर पर आर.टी.जी.एस. के माध्यम से आज हस्तांतरित की गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि करोना वायरस से पैदा हुई इस आपदा की घड़ी में शिकारी माता मन्दिर कमेटी के खाते से लोकहित के लिए अभूतपूर्व योगदान देने का निर्णय लिया गया है तथा कुल 12,00,000/- (बारह लाख) रुपये का आर्थिक योगदान कमेटी की ओर से दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिकारी माता मन्दिर में हर वर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं जिससे माता के खजाने में कभी कोई कमी नहीं रहती है तथा आपदा से निपटने व लोक कल्याण हेतु मन्दिर कमेटी हमेशा प्रयासरत रहती है।

उन्होंने कहा कि माता का वैभव अमर रहे तथा उम्मीद जताई है कि माता रानी के आशीर्वाद से जल्दी ही करोना से मुक्ति मिलेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! ग्राम पंचयात पडयालग में उप प्रधान ,वार्ड सदस्यों ने पंचायत को किया सेनिटाइज ।
अगला लेखजयसिंहपुर ! एस. एम. सी शिक्षकों को नहीं मिला पिछले तीन माह का वेतन व सेवा विस्तार – सचिव युवराज !