सुंदरनगर ! बच्चों की ऑनलाइन एडमिशन और पढ़ाई शुरू – सूंदर सिंह ठाकुर !

0
7047
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुंदरनगर ! राजकीय (बाल) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदरनगर में छठी कक्षा से 12 कक्षा तक ऑनलाइन एडमिशन के माध्यम से एडमिशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रधानाचार्य सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बच्चों की ऑनलाइन एडमिशन और पढ़ाई शुरू कर दी गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि छठी, नवमीं और जमा एक में एडमिशन की थोड़ी दिक्कत थी। इन कक्षाओं में बच्चे अन्य स्कूल से आते हैं इसलिए बच्चों की पढ़ाई खराब न हो तो एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन एडमिशन लेने के लिए गूगल पर स्कूल की साइट अपलोड की गई है उसी के माध्यम से छात्र एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र का उत्कृष्ट विद्यालय रहा है और यहां पर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया है कि एडमिशन लेकर स्कूल के निपुण अध्यापकों से शिक्षा प्राप्त करें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनेरचौक ! करोना के वॉरियर्स को सम्मान व सामान – नेरचौक व्यापार मंडल !
अगला लेखडलहौजी ! झूठी अफवाह फैलाने पर की गई कड़ी कानूनी कार्यवाही।