चुवाड़ी ! नगर पंचायत चुवाड़ी ने शुरू किया वार्ड नम्बर 1 तथा 2 को मास्क वितरित करने का काम।

0
1536
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! नगर पंचायत चुवाड़ी की ओर से गुरुवार को वार्ड नम्बर 1 तथा 2 से मास्क वितरित करने का काम शुरू कर दिया गया। इस मौके पर नगर पंचायत चुवाड़ी के युवा अध्यक्ष विकास वर्मा तथा पर्यवेक्षक दिनेश शर्मा मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के सभी 7 वार्डों में जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए जाएंगे। अध्यक्ष विकास वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के 4 स्वयं सहायता समूह जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क बना रहे हैं जिन्हें सभी वार्डों के जरुरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा।

उधर क्षेत्र की आदर्श पंचायत परछोड़ में भी पंचायत की ओर घटासनी गांव में मास्क वितरित किए गए। पंचायत प्रधान सरिता चम्बियाल, उपप्रधान रमेश सिंह तथा वार्ड सदस्य मीरा ने घर-घर जाकर लोगों को मास्क बांटे।

पंचायत प्रधान सरिता चम्बियाल ने बताया कि पूरी पंचायत में सभी जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर ! भरमौर में लिए गए 11 लोगों के सैंपल।
अगला लेखशिमला ! 23 अप्रैल 2020, 5 बजे का मेडिकल बुलेटिन !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]