शिमला ! महिला उत्थान और गरीब परिवारों के लिए शुरू की कार्य योजना – ललित जैन !

0
2052
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! निदेशक ग्रामीण विकास विभाग ललित जैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों के लिए ‘आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज’ बनाने को लेकर योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान अथवा इसके उपरांत गांव में स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियां सृजित करने में ग्रामीण विकास विभाग, को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हिमाचल प्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा लगभग पांच लाख मास्क और लगभग 1000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट बनाकर कोरोना योद्धाओं की मदद करने में पहल की है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, मिशन के तहत 1250 लीटर हैंड सैनिटाइजर का भी उत्पादन किया गया है।

निदेशक ग्रामीण विकास विभाग ने कहा कि कोरोना महामारी के मिशन के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए अनेक गतिविधियां आरम्भ करने की विस्तृत कार्य योजना प्रस्तावित की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक योजना ‘महिला किसान के तहत किचन गार्डन विकसित करने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित कर लगभग एक बीघा जमीन के लिए कृषि और बागवानी विभागों द्वारा सब्जी बीज किट और फलों के पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमास्क अनिवार्य होने की बजह से चम्बा पुलिस ने काटे बिना मास्क वालो के चालान।
अगला लेखचम्बा ! सियूल नदी के तट पर मिला एक व्यक्ति का शव।