शिमला ! प्रवासी मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं न मिलने संबंधी जनहित याचिका पर सरकार स्थिति स्पष्ट करे !

0
2094
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल में हजारों प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री व अन्य मूलभूत सुविधाएं न मिलने संबंधी जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से 22 अप्रैल तक अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी व न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने प्रार्थी सुभाष चंदरन की ओर से दायर जनहित याचिका की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किए। पेशे से वकील प्रार्थी ने हाईकोर्ट के समक्ष जनहित याचिका दायर करके प्रदेश सरकार को हजारों प्रवासी मजदूरों को राशन सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देने की गुहार लगाई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रार्थी ने याचिका के माध्यम से कोर्ट को बताया कि प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं जिसमें कि खाद्य सामग्री व अन्य रहने योग्य सुविधाएं शामिल है, देने में विफल रही है। प्रार्थी ने याचिका में भारत सरकार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय व अन्य हाईकोर्ट की ओर से इस बाबत जारी निर्देशों का हवाला देते हुए कोर्ट से आग्रह किया है कि सरकार को इन प्रवासी मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं देने के जरूरी निर्देश दिए जाएं। मामले पर 22 अप्रैल को सुनवाई होगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! राज्य में अब तक कर्फ्यू उल्लंघन के 1101 मामले दर्ज !
अगला लेखबद्दी ! विंसम टैक्सटाइल ने काठा अस्पताल में भेंट की पीपीई किट्स !