धर्मशाला ! उपभोक्ताओं से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करेने का अनुरोध !

0
5319
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

धर्मशाला ! विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता करम चंद भारती ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी कैश काउंटर आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल ऑनलाइन तैयार किये जा चुके हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान अपने बिल में दिये गये 12 अंकों के कन्जयूमर आईडी से करने का आग्रह किया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि उपभोक्ता निम्न तरीकों से बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। गूगल सर्च खोलें तथा एचपीएसईबीएल क्यूक पे लिखें और सर्च करें। एचपीएसईबीएल क्यूक पे पर क्लिक करें और बिल अदा कर सकते हैं। एचपीएसईबीएल की अपडेट एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी ऑनलाइन वॉलेट जैसे की पेटीएम फोन आदि से बिल का भुगतान कर सकते हैं। यदि किसी उपभोक्ता को ऑनलाइन बिल भुगतान करने में कोई कठिनाई हो तो उपमंडल की ईमेल मेकेपकीचनत/हउंपसण्बवउ तथा 01892-246394 पर भी समस्या भेज सकते हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! ड्यूटी में तैनात कोरोना वॉरियर की मृत्यु पर 50 लाख का मुआवज़ा दिया जाएगा।
अगला लेखशिमला ! ओलावृष्टि से हुए किसानों बागवानों नुकसान के लिए आर्थिक राहत दे सरकार – कुलदीप राठौर !