बागवानी विभाग के अनुसार जिला शिमला में फलों के 1,070,900 बक्सों के उत्पादन का अनुमान !

0
3087
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! बागवानी विभाग के अनुसार जिला शिमला में फलों के 1,070,900 बक्सों के उत्पादन का अनुमान है ! बागवानी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2020-2021 के दौरान जिला शिमला में फलो के 1,070,900 बक्सों के उत्पादन का अनुमान लगाया गया है। इनमें चेरी के 452000, प्लम के 250000, आड़ू के 14600, खुमानी के 269500 तथा बादाम के 84800 बक्से होने का अनुमान लगाया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! झूठी अफवाह फैलाने पर की गई कड़ी कार्यवाही।
अगला लेखचम्बा ! पहाड़ी दरकने से चम्बा -तीसा मार्ग अबरुद्ध।