शिमला ! कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला, ज्ञापन सौंपा !

0
3348
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिला और एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने आग्रह किया कि प्रदेश के बाहर फँसे हिमाचलियों को एक निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत हिमाचल लाया जाए। ज्ञापन यह भी कहा कि राज्य के भीतर भी लोंगो को एक ज़िला से दूसरे ज़िला पहुँचाने में मदद की जाए। किसानों की फसल सरकार ख़रीदे, उद्योग धन्धे चरणबद्ध तरीक़े से शुरू हों। कोरोना के संक्रमण रोकने में जुटे कर्मियों को प्रोत्साहन पैकेज दिया जाए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बिजली,पानी और फ़ोन के बिल तीन माह के लिए माफ़ किए जायें। सभी को राशन मुहैया करवाया जाए। इसके अतिरिक्त कोरोना टेस्ट को बढ़ाया जाए। प्रशासनिक खर्चो में कटौती की जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, धनीराम शंडिल, हर्षवर्धन चौहान, नंद लाल, मोहन लाल ब्राकटा, विनय कुमार और विक्रमादित्य सिंह भी शामिल थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखदुकान के अंदर बरामद की गई 30 लीटर देशी शराब।
अगला लेखशिमला ! फ़िलहाल अभी आन-लाइन शॉपिंग नहीं होगी शुरू -अजय राणा !