रामपुर ! ननखड़ी में ओलावृष्टि से सेब और चैरी की फसले तवाह !

0
26889
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

रामपुर ! ननखड़ी व आस पास के क्षेत्रो में कल हुई ओलावृष्टि के कारण ननखड़ी की 17 पंचायतों के लोग चिंता में डूब गये हैं ! क्योंकि इस क्षेत्र की मुख्य आर्थिकी सेब की फसल पर निर्भर करती है ! यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय सेब और स्टोन फ्रूट है ! इस क्षेत्र में इस समय चैरी फसल अपने पुरे यौवन पर है ! लेकिन पिछले कल हुई ओलावृष्टि ने इन फसलों को भरी नुकसान पहुंचाया है ! प्रत्यक्षदर्शी के मुताविक ओलावृष्टि इतनी ज्यादा हुई है कि पेड़ पोधो के पत्ते भी जमीन पर गिर गए ! सेब फसल की सेटिंग हाल ही में होने जा रही थी  जिस पर ओलावृष्टि ने ग्रहण लगा दिया है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

ऊपरी हिमाचल के लिए मुख्य उत्पाद सेब ही होता है जो की आज लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है ! क्योंकि साल की पूरी मेहनत लोग सेब के बगीचों में ही झोंक देते हैं ! जिला किसान मोर्चा माहसु के अध्यक्ष  कुलबीर सिंह खुंद ने चिंता जाहिर की है ! खासकर अभी चैरी की फलोरिंग खत्म हो चुकी थी अभी सीजन शुरू होने वाला था ! चैरी को भी यहां पर ओलावृष्टि ने नष्ट कर दिया है साथ ही सेब की फ्लोरिंग भी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी। गांव थाना में फेविकॉल की फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद गैस लीक होने का मामला !
अगला लेखकुल्लू ! खेतों में काम करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखें ध्यान – उपायुक्त !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]