लाहौल ! रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने में जुटा बीआरओ !

0
1686
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! बीआरओ के काफिला दिन रात एक कर के मनाली लेह सड़क पर रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने में जुटा है ! मौसम की विकट परिस्थितियों में भी बीआरओ के हौसले बुलंद हैं ! मौसम ठीक रहने पर डेढ़ सप्ताह में रोहतांग दर्रा बहाल करने का दावा किया जा रहा है ! बीआरओ की प्राथमिकता मनाली ,सरचू,लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करना है! सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस मार्ग को समय पर बहाल करने के मकसद से बीआरओ बारालाचा के उसपार सरचू में भी अस्थाई कैम्प स्थापित की है!

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बीआरओ की टीम सरचू से आगे बढ़ते हुए बारालाचा दरें के पास पहुंच गई है! दारचा से भी बीआरओ ने बारालाचा की ओर कूच कर दिया है! मनाली की ओर से राहनीनाला के पास और कोकसर की ओर से राक्षी ढांक को पार कर लिया है! रोहतांग दर्रे में बहाली दोनों ओर से महज 20 किलोमीटर शेष रह गया है! बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा है कि युद्ध स्तर पर मनाली लेह मार्ग को बहाल करने में लगे हुए हैं! इस महीने के अंत तक मनाली को लेह से जोड़ने का प्रयास रहेगा!

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! ग्लेशियर में दबे राजेंद्र कुमार का अभी तक कोई सुराग नहीं !
अगला लेखलाहौल ! जनजातीय लाहौल घाटी में पैट्रोल की कमी !