चम्बा ! दूसरे जिलों में फंसे हुए हैं कूंर पंचायत के 146 लोग।

0
2256
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! भरमौर क्षेत्र की कूंर पंचायत के 146 लोग लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश के दूसरे जिलों में फंसे हुए हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला से बाहर गए इन लोगों की सूची को तैयार किया है। सभी लोग सर्दियों के दिनों में अपने भेड़ बकरियों, मवेशियों को लेकर कांगड़ा व उना गए थे। जो लाॅकडाउन के दौरान फंस गए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कांगड़ा जिला के नूरपुर, इंदौरा, देहरा, फतेहपुर, डाडासिबा, बनखंडी, बाबा भटोली तथा उना के चिंतपुर्णी में फंसे हैं। लोगों ने अपने परिजनों से माेबाइल में संपर्क करके जानकारी दी है।

कूंर पंचायत प्रधान कल्पना कुमारी ने बताया कि पंचायत सचिव को बाहर फंसे लोगों के बारे में सूची बनाकर भेज दी गई है। ताकि इस बारे में जिला प्रशासन को जानकारी देकर उन्हें चंबा वापस लाने की अनुमति मांगी जा सके।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर शहर में वास करने वाले देव मांहूनाग को 5 वर्ष के बालक की भक्ति के आगे विवश होना पड़ा था !
अगला लेखचम्बा ! किशोरी लाल ने शुरू किया पंचायत के गांव को सैनिटाइज करने का कार्य।