ऊना ! तीसरे दिन फिर हिमाचल में आया एक नया कोरोना पॉजिटिव मामला, कुल मामले हुए 33 !

0
96930
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना ! हिमाचल प्रदेश में लगातार दो दिन कोरोना का एक भी मामला नहीं आने के बाद आखिर तीसरे दिन मंगलवार को जिला ऊना से एक नया मामला सामने आया है। कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में ऊना से कुल 26 संदिग्धों के सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आई है। इसमें 23 सैंपल नेगेटिव और 1 पॉजिटिव और दो सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। ऊना के सीएमओ रमन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उल्लेखनीय हैं कि ऊना में कोरोना वायरस के अब तक 15 मामले सामने आ चुके हैं और ऊना जिला हॉट स्पॉट में शामिल हो गया है।

मामले को लेकर डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया हैं कि मंगलवार को 26 संदिग्धों कोरोना मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई हैं जिसमें से 1 पॉजिटिव मामला आया हैं और 23 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 2 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। डीसी संदीप कुमार ने बताया कि पॉजिटिव पाया गया 21 साल का शख्स ऊना जिला के कुठेड़ा खैरला का रहने वाला है। पॉजिटिव आये युवक के माता.पिता की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमुख्यमंत्री ने मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया
अगला लेखघनाहट्टी ! बलोह पंचायत की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मास्क तैयार कर दे रही सहयोग !