चम्बा ! पंजाब से चंबा पहुंचे पांच लोग, करियां में किया कवारन्टाइन।

0
2070
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चंबा ! पंजाब के निजी कंपनी में कार्यरत पांच लोग सोमवार सुबह चंबा तन्नुहट्टीबैरियर पर पहुंचे।  पांच लोगों को करियां में क्वारंटीन किया गया है। लोगों ने बताया कि जब से पंजाब में कर्फ्यू  लगा है तब से वह पंजाब में ही फंस गए थे। लेकिन उनके पास जब राशन व अन्य सामान खत्म हो गया तो वह पंजाब से यहां पहुंच गए। इस बारे में पंजाब सरकार से भी अनुमति ली है।
सभी पांच लोगों को करियां स्थित छात्रावास में क्वारंटीन किया गया। यहां इन लोगों को 14 दिनों तक रखा जाएगा। जिसके बाद जांच के बाद इन्हें घर भेजा जाएगा। क्वारंटीन किए गए  सभी पांच लोग विकास खंड मैहला के तहत  अलग-अलग पंचायतों के है।  चंबा की सभी सीमाओं को सील कर दिया है ताकि कोई प्रवेश न कर पाए अगर कोई ऐसा करता है तो उसे 14 दिनों के क्वांरटीन सेंटर में रखा जाएगा।
एसडीएम चंबा शिवम प्रतात ने बताया कि पांचों लोगों को करियां स्थित हॉस्टल में क्वरंनटीइन में रखा गए है। उन्होंने बताया कि उनकी व्यक्ति के लिए वहां पर पूरी तरह से प्रबंध कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि व पंजाब सरकार से अनुमती लेकर हिमाचल में आए थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! राशन व मेडिकल की दुकानों के साथ खुली अब किताबों की दुकाने ।
अगला लेखचम्बा ! कोरोना से बढ़ी लोगो की दिक्कतें ।