चम्बा ! दमकल विभाग ने होली व दुगैठी में सार्वजनिक स्थलों को सेनिटीज़ किया !

0
2724
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के सार्वजनिक स्थलों को संक्रमण मुक्त करने हेतु प्रशासन द्वारा अभियान छेड़ा गया है, इस कार्य को अंजाम देने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों द्वारा भरमौर उप मंडल के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर दमकल विभाग के वाहनों द्वारा सोडियम हाइपो क्लोराइड के छिड़काव से संक्रमण मुक्त किया जा रहा !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति भरमौर मयंक शर्मा ने बताया कि भरमौर उपमंडल के दूरदराज के ग्राम पंचायतों में भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से लोगों को खाद्यान्न सामग्री भी उपलब्ध करवाई जा रही है |

भरमौर उपमंडल के खाद्यान्न भंडारों में निर्धारित मापदंडों के अनुसार पर्याप्त राशन उपलब्ध है| निरीक्षक मयंक शर्मा ने बताया कि उचित मूल्य के दुकानों से उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है|

वही भरमौर के प्रवेश द्वार दुर्गेठी पर तैनात डॉक्टर सुनील की अगुवाई में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग टीम भी भरमौर आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच के उपरांत ही गंतव्य की ओर रवाना कर रहे है, लोगों की यात्रा हिस्ट्री का भी रिकॉर्ड अप टू डेट रखा जा रहा है, भरमौर उपमंडल की और आने वाले प्रत्येक हल्के व आवश्यक सामग्री की ढु लाई में लगे कर्फ्यू पास वाले वाहनों की भी पुलिसकर्मियों द्वारा गहन जांच के उपरांत, सैनिटाइज करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है |

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! लोग अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह पालन कर रहे !
अगला लेखसोलन ! डाॅ. सैजल ने सभी गावों तक उत्तम गुणवत्ता के मास्क पंहुचाने के निर्देश दिए !