सुन्नी ! गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, विशेष परमिट जारी कर राशन दिया जायेगा !

0
3039
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत घरयाणा के 20 परिवारों को विशेष परमिट जारी कर उचित मूल्य की दुकानों से राशन उपलब्ध करवा कर राहत दी जाएगी। निरिक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग बसंतपुर खंड अरविंद पदम ने बताया कि ग्राम पंचायत घरयाणा की प्रधान ज्योतिका वर्मा द्वारा सूचना मिली कि उनकी पंचायत में कुछ गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगे कर्फ्यू में राशन की तंगी से जूझ रहे हैं। निरीक्षण करने पर ग्राम पंचायत घरयाणा में कबाड़ इत्यादि इकट्ठा करने वाले इस तरह के 11 परिवारों का चयन किया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

चयनित परिवारों द्वारा जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवाने पर, विभाग द्वारा विशेष परमिट जारी कर उचित मूल्य की दुकानों से सस्ता राशन मुहैया करवाया जाएगा । इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले परिवारों को सरकार द्वारा उचित मूल्य की दुकानों से 1 माह के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल मुफ्त उपलब्ध करवाया जा रहा है। गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत एक सिलेंडर का रिफिल तथा उज्ज्वला योजना के तहत क्रमवार 3 सिलेंडर का रिफिल मुक्त किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाने की भी अपील की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! नगर पंचायत चुवाड़ी के कर्मचारियों को सेफ्टी किट, यूनिफार्म, सैनेटाइजर किए गए प्रदान।
अगला लेखसुंदरनगर ! भीख मांगने को लेकर पीछे नहीं हट रहे कुछ लोग !