शिमला ! एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के लिए 795 दलों का गठन किया गया है – उपायुक्त !

0
3618
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि जिला में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत 7,27,249 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि जिला शिमला में इस कार्य के लिए 795 दलों का गठन किया गया है। जिसके तहत 1590 लोगों द्वारा यह जांच कार्य किया गया। जांचकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की विशेष रुप से व्यक्ति की ट्रैवलिंग हिस्ट्री के संबंध में भी जानकारी व आंकड़े एकत्र किए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि इस कार्य में नियुक्त कर्मचारियों के सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी व जागरूकता प्रदान की जा रही है, जिसके तहत निरंतर साबुन से हाथ धोने सैनेटाइजर का प्रयोग करनेए भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने, घरों में बने रहने तथा बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाने बारे जागरूक किया जा रहा है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी पुलिस के जज्बे को सलाम, डेढ़ साल की बीमार बच्ची को पहुंचाया अस्पताल !
अगला लेखहमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय ने की ऑनलाइन 80 प्रतिशत पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी की !