रामपुर ! ननखड़ी के गांव भाईनाल के समीप दिखा एक घायल तेंदुआ !

0
2808
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ननखड़ी ! हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते सड़कों और जंगलों के आसपास हलचल कम हो गई है । इस वजह से अब जानवर गांव की ओर आने लगे है। ऐसा ही एक ताजा मामला शुक्रवार को  सामने आया है ! ननखडी के गांव भाई नाल के समीप गांव वालों ने नाले में घायल अवस्था में तेंदुए को देखा। गांव वासियों ने सुबह 7:00 बजे घायल तेंदुए को देखा और वन विभाग को सूचना दी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

गांव वालों ने बताया कि तेंदुए की पिछली टांगे काम नहीं कर रही है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ऑपरेशन का रेस्क्यू किया। ताजा जानकारी के अनुसार 5 घंटे के बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया है और वन विभाग और साथ ही साथ पुलिस प्रशासन भी तेंदुए को ढूंढने में जुट गए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! सलूणी के भांदल में एक मकान को लगी भयंकर आग, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां रवाना !
अगला लेखननखड़ी ! पुलिस प्रशासन थाना ननखरी गॉंव-गॉंव जा कर लोगो को कर रहे जागरूक !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]