आनी ! ग्रामीण स्तर पर महिलाओं ने मास्क बनाने जैसे काम को गति प्रदान की !

भाजपा नेत्री आशा ठाकुर ने बांटे मास्क

0
1977
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

आनी ! कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया मे दहशत का माहौल है । ऐसे में इससे बचाव के लिए आवश्यक चीजों की कोई किल्लत न हो तो ग्रामीण स्तर पर महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर आना शुरू कर दिया है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आनी उपमण्डल में बहुत सी महिला समाजसेवियों ने संकट की इस घड़ी में मास्क बनाने जैसे काम को गति प्रदान की है जिससे लोगों को राहत भी मिली है ।

इसी कड़ी में आनी खण्ड की ग्राम पंचायत बैहना के तिहनी गांव की भाजपा नेत्री व समाजसेविका आशा ठाकुर ने स्वयं तैयार किते गए मास्क को ग्रामीणों को बांटा । उन्होंने बताया कि समाज में कई लोग ऐसे है जो मास्क नही खरीद पा रहे है और आसानी से नहीं मिल रहे है । इस लिए इनको जरूरत वाले लोगों को बांटा जा रहा है । उन्होंने लोगों से घर पर ही रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील भी की ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनिरमंड ! आंगनबाड़ी केंद्र बाडीधार की कार्यकर्ता गोयला देवी ने बाँटें मास्क !
अगला लेखदलाश ! कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किया जा रहा ईमानदारी से लॉक डाउन का पालन !