लाहौल ! घाटी में मटर की बिजाई में जुटे किसान !

0
2175
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! बर्फ पिघलने के बाद लाहौल घाटी के लोग करीब छः महीने बाद खेतों में लौटे हैं ! कृषि को आवश्यक सेवा क्षेणी में डालते हुए सरकार ने कर्फ्यू के बीच खेती बाड़ी में छूट दी है ! लिहाजा घाटी के किसान गोभी की पनीरी तैयार करने के साथ मटर बिजाई में जुट गए हैं ! पटन और गाहर घाटी में किसान मटर बिजाई के साथ ही सेब की पेड़ों की कांट छांट में व्यस्त हैं ! दूसरे जिले के विपरीत घाटी में साल भर में महज एक फसल चक्र आता है ! लोगों की आजीविका पूरी तरह कृषि पर टिकी हुई है ! पावर टिलर से खेती बाड़ी होने से किसानों को पेट्रोल की किल्लत हो रही है ! उपायुक्त के के सरोच ने कहा है कि फिलहाल पैट्रोल पम्प को दुरुस्त किया जा रहा है ! उन्होंने कहा की जल्द ही किसानों को पैट्रोल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी में अब घर-द्वार मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन !
अगला लेखननखड़ी ! प्रशासन लोगों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवा रहा – बीना ठाकुर !