शिमला । प्रदेश के लिए आज राहत भरी खबर – 125 सैम्पल्स की रिपोर्ट नेगेटिव, 2 आना बाकी ।

0
15759
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । प्रदेश के लिए आज राहत भरी खबर है। प्रदेश में आज कुल 127 सैम्पल्स की कोरोना के लिए जांच की गई। इसमें 125 सैम्पल्स की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है। वहीं 2 सैम्पल्स की रिपोर्ट अभी आना बाकी है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आईजीएमसी में दाखिल सोलन जिला के तीन कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट भी आज नेगेटिव आई है।

इसके साथ ही ऊना जिले के तीन लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर टांडा अस्पताल में भर्ती किए गए थे, उनमें से 1 की रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है और 2 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर डी धीमान ने बताया कि अभी तक कुल 900 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 832 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है।

प्रदेश में अभी तक 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 2 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं, 4 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है।

21 लोगों का इलाज प्रदेश के अस्पतालों में चल रहा है।

प्रदेश में 5200 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें 2785 लोगों ने 28 दिनों की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और वह स्वस्थ हैं।

उन्होंने कहा कि एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत प्रदेश में अभी तक 65 लाख लोगों की मौखिक जांच की जा चुकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! लाॅकडाउन के दौरान सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बरों का प्रयोग करें – मुख्यमंत्री !
अगला लेख!! राशिफल 11 अप्रैल 2020 शनिवार !!