शिमला की ढली सब्जी मंडी सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रहेगी खुली !

0
3027
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला की ढली सब्जी मंडी सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुली रहेगी यह जानकारी एपीएमसी शिमला-किन्नौर के चेयरमैन नरेश शर्मा ने दी है ! उन्होंने कहा की ऑफ सीजन वेजिटेबल का उत्पादन हो शुरू हो चुका है ! इसके चलते चार घंटे ढल्ली सब्जी मंडी में सब्जियों की बिक्री की जाएगी ! एपीएमसी शिमला-किन्नौर के चेयरमैन नरेश शर्मा ने की पुष्टि करते हुए कहा की यंहा से आजादपुर सब्जी मंडी के लिए सब्जियां भेजी जा रही है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा की अभी तक 75 टन सब्जियां बाहरी राज्यों को भेजी जा चुकी है ! उन्होंने कहा की किसी किसान को यदि मंडी तक सब्जियां लाने में दिक्कत हो रही है तो वे एपीएमसी या एसडीएम ऑफिस में कर संपर्क कर सकते हैं ! ढली सब्जी मंडी में कुछ दिनों में मटर और गोभी भी पहुंचनी शुरू हो जाएगी ! करसोग क्षेत्र में मटर की फसल तैयार हो चुकी है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखतीसा ! उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से होगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति- हंसराज !
अगला लेखबिलासपुर ! सेंट्रल रेंज के डीआईजी मधुसूदन ने स्वारघाट की सीमाओं का दौरा किया !