भरमौर कस्बे को किया जा रहा सैनिटाइज।

0
1500
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में भी कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा भरमौर कस्बे के सार्वजनिक स्थलो पर दमकल विभाग के वाहनों द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर इन क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग बाजार में आवश्यक सामग्री की खरीद करने निकलते है इस दौरान संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है लिहाजा भरमौर प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए यह छिड़काव सुनिश्चित बनाया जा रहा है | जिससे आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज करना नितांत आवश्यक है | अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग दुकानों के बाहर शारीरिक तौर पर भी दूरी बनाए रखें और प्रदेश सरकार तथा प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस की अनुपालना भी सुनिश्चित बनाएं |

उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकले केवल परिवार का एक ही सदस्य आवश्यक सामान की खरीदारी हेतु बाजार में आए | उन्होंने कहा कि भरमौर उपमंडल के तमाम सार्वजनिक स्थलों को छिड़काव के माध्यम से संक्रमण मुक्त किया जा रहा है

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! महिला मंडल मंगला द्वारा दान की गई 21000 की राशि।
अगला लेखबिलासपुर ! पूर्व कांग्रेसी विधायक बम्बर ठाकुर बीच सड़क में धरने पर बैठ गए !