कुल्लू से राहत की खबर – चार सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव !

0
2181
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू । देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कुल्लू से राहत की खबर आई है। जिला कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग ने नौ लोगों के सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे थे। इसमें चार की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि पांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री को देखते हुए एहतियातन सैंपल लिए थे और इन लोगों को जिला कुल्लू के आयुर्वेदिक अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जिनको अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन किया गया था। नौ लोगों में से चार भुंतर और पांच आनी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि चारों लोगों की शक के आधार पर सैंपल लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और क्वारंटीन पीरियड भी पूरा हो गया है। एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि आनी में जो पांच सैंपल लिए गए हैं, वह भी उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर लिए गए थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू ! खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम सतर्क, विभाग की टीम ने शिकंजा कसा !
अगला लेखबंजार ! लॉकडाउन के बाद लंबी छुट्टी पर आना था, लेकिन अधूरा रहा माँ-बाप से मिलने का सपना !