शिमला ! प्रदेश की जेलों में बंद कैदी भी मददगार साबित हो रहे !

0
2046
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! कोविड-19 महामारी से जूझ रहे प्रदेश के लोगों को इस लड़ाई को लड़ने में अब प्रदेश की जेलों में बंद कैदी भी मददगार साबित हो रहे हैं। हिमाचल की कंडा और नाहन सेंट्रल जेल में कैदी आम लोगों के लिए मास्क तैयार करने में जुटे हैं। आम लोगों को महज 10 रुपये में दो परतों वाला मास्क मुहैया कराने वाले जेल विभाग ने अब प्रदेश डाक विभाग के आर्डर पर 11 हजार मास्क तैयार किए हैं। इन्हें पहनकर जरूरी सेवाओं में शामिल डाक विभाग के डाकिये अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

डीजी जेल सोमेश गोयल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की जेलों में हर दिन साढ़े तीन हजार से ज्यादा मास्क बनाए जा रहे हैं।

अभी तक जेल में कैदी 60 हजार मास्क तैयार कर चुके हैं, जिन्हें किराना की दुकानों में बेहद सस्ते दामों पर मुहैया कराया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न विभाग भी अपने कर्मचारियों के लिए मास्क खरीद रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से फिलहाल अन्य तरह के काम बंद है क्योंकि आर्डर नहीं मिल रहे हैं। लेकिन, कैदी खुद ही लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मास्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! बुधवार को एक और मामला कोरोना पॉजिटिव पाया गया !
अगला लेखशिमला ! 09 अप्रैल 2020 के फल और सब्जियों के दाम !