बद्दी ! लॉकडाउन को लेकर सख्त हुई पुलिस, एसपी ने संभाला मोर्चा !

- 36 वाहनों के किये चालान, 9 जब्त…- सोशल डिस्टेंसिंग न बनाने वालों पर चला कानून का डंडा…

0
2034
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! स्थानीय सब्जी मंडी में कर्फयू के दौरान मिली छूट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करनेे वालों पर पुलिस का डंडा चला। खास बात यह रही कि कर्फयू के मिली तीन घंटे की ढील के दौरान स्वयं एसपी बददी रोहित मालपानी ने मोर्चा संभाला। इसके अलावा उनके साथ पुलिस उपकप्तान अजय कुमार तथा अंकित शर्मा, एसएचओ बददी लखबीर सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस टीम ने सब्जी लेने आए लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर खरीददारी करने का आह्वान किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस बीच पुलिस ने कफ्र्यू के दौरान वाहन न चलाने की अवलेहना करने वाले 36 लोगों के वाहनों के चालान किए। जबकि 9 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया। बीबीएन में सुबह 8 से लेकर 11 बजे तक कर्फयू में ढील दी जा रही है। इस दौरान काफी संख्या में लोग बाजार पर आकर खरीददारी करते हैं। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा इस दौरान किसी भी तरह का कोई भी वाहन न चलाने की हिदायत लोगों को दी है। बावजूद इसके कई शरारती तत्व वाहनों से बाजार पहुंच कर कानून की उल्लघंना करते हैं। पुलिस ने वीरवार को सख्ती से पेश आतेे हुए ऐसे वाहन चालकों के चालान किए तथा फिर भी न मानने वालों के वाहनों को जब्त किया गया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! प्रदेश की प्रथम प्रयोगात्मक प्रो टाईप मानव निस्संक्रामक सुरंग नालागढ़ में स्थापित !
अगला लेखबद्दी ! कर्फ्यू में भी रेस्टोरेंट के खाने का ले पाएंगे स्वाद, बीबीएन में शुरू हुई होम डिलीवरी !