सुन्नी ! मरीजों और तीमारदारों के लिए समाजसेवियों द्वारा लंगर की व्यवस्था की जा रही है !

0
2601
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! नागरिक हस्पताल सुन्नी की ओपीडी में आने वाले मरीजों और तीमारदारों के लिए सुन्नी के समाजसेवियों द्वारा लंगर की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगे कर्फ्यू के दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को कहीं भी भोजन नहीं मिल पा रहा है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसको देखते हुए स्थानीय समाजसेवी छविंद्र पाल, खेमराज वर्मा, धर्म प्रकाश वर्मा, ज्योति गुप्ता, रमेश वर्मा, महेंद्र गुप्ता, नारायण सिंह, हरविंदर सिंह, राकेश ठाकुर, परसराम वह अन्य समाजसेवियों द्वारा दोपहर के भोजन के लिए लंगर का आयोजन शुरू किया गया है आयोजकों ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक प्रतिदिन अस्पताल में लंगर चलाया जाएगा।

लंगर दोपहर 11:00 बजे से शुरू कर दिया जाएगा तथा भोजन समाप्त होने तक वितरित किया जाएगा। बुधवार को सुन्नी अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने आए स्थानीय विधायक विक्रमादित्य सिंह ने लंगर में पहुंचकर लंगर के आयोजक समाजसेवियों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुन्नी ! विधायक विक्रमादित्य सिंह कर्फ्यू के दौरान कानून व्यवस्था का जायजा लेने सुन्नी पहुंचे !
अगला लेखचम्बा ! क्वारंटीन में रह रहे लोगों को योगाभ्यास भी करवाया जा रहा है।